इंदौर।इंदौर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मंत्री और भोजपुर से बीजेपी के विधायक सुरेन्द्र पटवा के लसूड़िया मोरी के कार शोरूम को सील कर दिया है. ये शोरूम मेसर्स पटवा ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड के नाम से है.सुरेंद्र पटवा के इस शोरूम पर करीब 44 लाख का संपत्ति कर बकाया था.नगर निगम की टीम ने यहां काम कर रहे 70 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर कर सीलबंदी की कार्रवाई को अंजाम दिया है.
नगर निगम अधिकारी ने बताया
नगर निगम अधिकारी धर्मेंद्र जायसवाल का कहना है कि करीब 6 सालों से पटवा आटोमोटिव ने संपत्ति कर जमा नहीं करवाया है.ऐसे में पूरी संपत्ति पर करीब 44 लाख रुपए बकाया हो गया. इस मामले में निगम ने इन्हें कई नोटिस दिए बावजूद टैक्स नहीं भरा गया,जिसके बाद निगम ने ये कार्रवाई की. हालांकि सुरेन्द्र पटवा ने 25 लाख का चेक तो दे दिया, लेकिन नगर निगम पूरे टैक्स की मांग कर रहा है.
बैंक का लोन न चुकाने पर हो चुकी है जेल की सजा
विधायक सुरेन्द्र पटवा के लसूड़िया मोरी के कार शोरूम को सील कर दिया