नरेंद्र सिंह तोमर हो सकते हैं मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री  
नरेंद्र सिंह तोमर हो सकते हैं मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री

 


 


- भोपाल  भोपाल मध्यप्रदेश की सियासत में एक बात तेजी से वायरल हो रही है भाजपा हाईकमान ने मध्यप्रदेश के नये मुख्यमंत्री के लिए मोदी सरकार में सीनियर मंत्री और ग्वालियर चंबल अंचल के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सिंह तोमर के नाम को लगभग फाइनल कर लिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अलावा खासकर कांग्रेस के बागी भाजपा में आये ज्योतिरादित्य सिंधिया की राय भी इस मुददे पर महत्वपूर्ण रूप से ली गई, क्योंकि सिंधिया को बीजेपी में लाने में मुख्य भूमिका नरेन्द्र सिंह ने ही निभाई थी। उन्हीं के बंगले पर हर रणनीति तैयार की गई और आज भी मध्यप्रदेश की पूरी पटकथा उन्हीं के बंगले पर लिखी जा रही है। सिंधिया खुद दिनभर नरेन्द्र सिंह के बंगले पर ही बिता रहे है। इससे स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश को अपना अगला मुख्यमंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के रूप में मिलने जा रहा है।