गुना | कोरोना वायरस (कोविड-19) वैश्विक महामारी के संक्रमण की चैन को तोडने के लिये़ प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषित लॉक डाउन की अवधि में अपना घर वृद्धाश्रम व बाल संप्रेक्षणगृह में रह रहे बुजुर्गों और बालकों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला जज/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री राजेश कुमार कोष्टा ने अपर जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री ए.के.मिश्र एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा के साथ अपना घर वृद्धाश्रम तथा बाल संप्रेक्षणगृह पहुंचकर बुजुर्गों और बालकों का हालचाल जाना तथा उनको कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव के संबध में आवश्यक जानकारी प्रदान की।
जिला जज/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री राजेश कुमार कोष्टा ने अपना घर वृद्धाश्रम के संचालक व बाल संप्रेक्षणगृह अधीक्षक को संस्थान की साफ-सफाई व सेनिटाईजेशन उचित रुप से किये जाने व सोशल डिस्टेंसिंग रखने के संबंध में भी निर्देशित किया। जिला न्यायाधीश ने अपना घर वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों को बिस्किट व फल वितरित किये गये तथा भोजन भी परोसा।
इस अवसर पर संप्रेक्षणगृह अधीक्षक श्री दिनेश चंदेल, अपना घर वृद्धाश्रम के प्रबंधक श्री अनिल चौहान, केयरटेकर श्री जावेद खान सहित आश्रम में रह रहे वृद्धजन व बाल संप्रेक्षणगृह में रह रहे विधि विरोधी बालक उपस्थित रहे।
जिला न्यायाधीश ने अपना घर वृद्धाश्रम एवं बाल संप्रेक्षणगृह पहुंचकर जाना बुजुर्गों और बालकों का हालचाल
• Jitendra Kaurav